कोरियोग्राफर और डिजिटल क्रिएटर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल का हिस्सा बनी हुई हैं। शो के दौरान उन्होंने पहली बार अपने और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक और एलिमनी से जुड़ी खबरों पर खुलकर बात की।
“एलिमनी की बातें गलत, सच से कोई ताल्लुक नहीं” – धनश्री
जब शो में आदित्य नारायण ने उनसे पूछा कि तलाक को कितना वक्त हो गया है, तो धनश्री ने कहा – “ऑफिशियल तौर पर करीब एक साल हो गया है।”
इसके बाद कुब्रा सैत ने तलाक जल्दी निपटने की बात कही तो धनश्री ने स्पष्ट किया कि यह आपसी सहमति से हुआ था। उन्होंने कहा –
“लोग एलिमनी की बातें करते हैं, जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। सिर्फ इसलिए कि मैं चुप रहती हूं, इसका मतलब ये नहीं कि कुछ भी बोला जाए। मेरे पेरेंट्स ने सिखाया है कि सफाई उसी को दो जो मायने रखता है। जिन्हें जानती भी नहीं, उन्हें समझाने में वक्त क्यों बर्बाद करूं?”
अफवाहों से आहत हुईं धनश्री
शो में एक सवाल पर धनश्री ने माना कि जब ये बातें सामने आईं तो उन्हें बहुत बुरा लगा। उन्होंने कहा –
“ये सब सुनने की ज़रूरत नहीं थी क्योंकि इनमें से कुछ भी सच नहीं था। सबसे ज्यादा दुख इस बात का हुआ कि ऐसा क्यों कहा गया? लेकिन मैं आज भी उनकी रिस्पेक्ट करती हूं। अब मुझे नहीं लगता कि मैं किसी और को डेट कर पाऊंगी।”
गौरतलब है कि धनश्री और चहल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। जून 2022 में दोनों अलग हो गए और मार्च 2025 में तलाक आधिकारिक रूप से पूरा हुआ। उस वक्त यह खबर आई थी कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपए एलिमनी की डिमांड की है, लेकिन उनके परिवार ने बयान जारी कर इसे पूरी तरह गलत बताया।
अरबाज पटेल संग खास बॉन्डिंग
शो राइज एंड फॉल की शुरुआत से ही धनश्री, अरबाज पटेल और आदित्य नारायण एक टीम की तरह नजर आए। पवन सिंह के शो छोड़ने के बाद धनश्री और अरबाज की नजदीकियां और भी स्पष्ट दिख रही हैं।
एक एपिसोड में दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई। धनश्री ने अरबाज से कहा – “आपने मेरे लिए मुश्किल कर दी है, मैं तो विलेन की दोस्त हूं।”
जिस पर अरबाज ने हंसते हुए जवाब दिया – “मैं विलेन नहीं, हीरो हूं। और हीरोइन को मेरी सुननी ही पड़ेगी।”
अरबाज के पेंटहाउस छोड़ते वक्त भावुक हुईं धनश्री
हाल ही में जब अरबाज पेंटहाउस से निकलकर बेसमेंट में वर्कर्स के साथ शिफ्ट हुए, तो धनश्री अपने जज़्बात रोक नहीं पाईं।
अरबाज ने जाते-जाते उन्हें मैसेज दिया – “मैं जा रहा हूं, अपना ख्याल रखना। लोग कहते थे कि तुम्हारे फैसले मुझसे प्रभावित होते हैं, लेकिन अब तुम अपना गेम अकेले खेल सकती हो।”
ये सुनकर धनश्री रो पड़ीं और बोलीं – “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरा दोस्त अब मेरे साथ ऊपर नहीं रहेगा। उसका ‘अपना ख्याल रखना’ सुनकर मैं बहुत इमोशनल हो गई।”
इस तरह, धनश्री वर्मा ने एक तरफ जहां एलिमनी विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी, वहीं शो में अरबाज पटेल संग उनकी दोस्ती और भावुक पल सुर्खियों में आ गए।