धमतरी जिले के ग्राम बेलरगांव में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें 32 वर्षीय महिला हेमलता पटेल की बिजली के करंट से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब खेत में बोर चलाने के लिए बिजली की व्यवस्था की जा रही थी। केबल तार में करंट प्रवाहित था, जो फेंसिंग तार से संपर्क में आ गया और पूरे फेंसिंग में बिजली दौड़ने लगी। हेमलता इसी फेंसिंग तार की चपेट में आ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह मामला सिहावा थाना क्षेत्र का है।
घटना का क्रम
मिली जानकारी के अनुसार, हेमलता पटेल अपने घर से स्कूल जाने के लिए सुबह 9:30 बजे निकली थीं, जहां वह सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थीं। लेकिन शाम तक स्कूल नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। पूछताछ में पता चला कि वह स्कूल तक नहीं पहुंची थीं।
अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने खेत में महिला का शव फेंसिंग तार से चिपका हुआ पाया। सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली विभाग ने विद्युत आपूर्ति बंद कर शव को सुरक्षित बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
कारण और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
ग्रामीणों ने बताया कि हेमलता पटेल के खेत जाने के समय बोर के लिए केबल तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। यह करंट फेंसिंग तार से लगते ही पूरे क्षेत्र में बिजली दौड़ गई, जिससे हेमलता की दर्दनाक मौत हुई। घटना के बाद बेलरगांव में शोक की लहर फैल गई और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खेतों में अवैध बिजली व्यवस्था पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।
पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है।