ओडिशा दौरा: PM मोदी लॉन्च करेंगे स्वदेशी 4G, 26,700 गांवों में हाई-स्पीड इंटरनेट

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार, 27 सितंबर) को ओडिशा के झारसुगुड़ा दौरे पर हैं। इस दौरान वे स्वदेशी 4G तकनीक पर आधारित दूरसंचार सेवा का शुभारंभ करेंगे और 97,000 से अधिक BSNL 4G टावरों का उद्घाटन करेंगे। ये टावर दूरदराज, सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने का काम करेंगे।

स्वदेशी 4G सेवा

बीएसएनएल की यह 4G सेवा पूरी तरह भारतीय तकनीक पर आधारित है। इसे सी-डॉट, तेजस नेटवर्क और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने मिलकर विकसित किया है। यह प्रणाली भविष्य में 5G में आसानी से अपग्रेड की जा सकती है।

मुख्यमंत्री मोहन माझी का बयान

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य में विकास के कई बड़े कदम उठाए गए हैं। पिछले साल पीएम मोदी ने सुभद्रा योजना की शुरुआत की, जिसके तहत 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये मिलते हैं।

डिजिटल इंडिया की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार, डिजिटल भारत निधि के तहत देश के दूरस्थ इलाकों में 14,180 मोबाइल टावर लगाए गए हैं। यह लगभग 26,700 गांवों को हाई-स्पीड मोबाइल नेटवर्क से जोड़ेगा और 20 लाख से अधिक नए ग्राहकों को सेवा उपलब्ध कराएगा।

अन्य उद्घाटन और परियोजनाएं

  • 1,700 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ

  • उधना-ओडिशा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन

  • एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज (बेरहामपुर) और वीआईएमएसएआर अस्पताल (संबलपुर) को सुपर स्पेशलिटी दर्जा

  • आठ आईआईटी संस्थानों का विस्तार

  • अंत्योदय योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को सहायता

‘नमो युवा समागम’

पीएम मोदी झारसुगुड़ा के एमलिपाली ग्राउंड में आयोजित ‘नमो युवा समागम’ को भी संबोधित करेंगे। वे सुबह 11:25 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और दोपहर 12:45 बजे ओडिशा से रवाना होंगे।

पीएम मोदी ने X पर दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X हैंडल पर लिखा कि झारसुगुड़ा में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं। 97,500 से अधिक दूरसंचार टावर स्थानीय तकनीक पर बनाए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह परियोजनाएं रेल संपर्क, आईआईटी बुनियादी ढांचा, कौशल विकास केंद्र, आवास और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हैं और यह सभी गरीब और वंचितों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *