‘कभी खुशी कभी गम’ फेम जिबरान खान के कैफे मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप

Spread the love

फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ से मशहूर अभिनेता जिबरान खान ने अपने ही बांद्रा स्थित कैफे के मैनेजर पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जिबरान के कैफे ‘ग्राउंडेड कैफे’ के मैनेजर अजय सिंह रावत ने कथित तौर पर जिबरान से लाखों रुपए हड़प लिए। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।


क्या हुआ मामला?

शिकायत में बताया गया कि अजय को कैफे की रोज़ाना की कमाई बैंक में जमा करने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन उन्होंने लगभग 34.99 लाख रुपए जमा नहीं किए

जिबरान को जब यह जानकारी मिली, तो उन्होंने अपने मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस जांच और आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।


जिबरान का परिचय

  • जिबरान का जन्म अभिनेता फिरोज खान और उनकी पत्नी कश्मीरा के घर हुआ।

  • उनके पिता फिरोज खान को ‘महाभारत’ में अर्जुन के रोल के लिए जाना जाता है।

  • जिबरान ने 1999 में फिल्म ‘बड़े दिल वाला’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

  • इसके बाद उन्होंने ‘क्योंकि… मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘रिश्ते’ जैसी फिल्मों में बच्चे का रोल निभाया।

  • टीवी सीरियल ‘विष्णु पुराण’ में उन्हें ध्रुव के रूप में देखा गया।

  • 2024 में उन्होंने फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में लीड रोल निभाया, जिसमें उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट साहिर का किरदार प्ले किया।

  • जिबरान इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं और उनके चार लाख फॉलोअर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *