बरेली बवाल: योगी का कड़ा संदेश – “मौलाना को याद दिलाएंगे किसकी हुकूमत है, ऐसा सबक देंगे कि आने वाली नस्लें भी दंगा भूल जाएंगी” | तौकीर रजा सलाखों के पीछे

Spread the love

उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद भड़के बवाल पर सरकार एक्शन मोड में है। पुलिस ने इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा 39 लोगों को हिरासत में लिया गया और 2000 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में कहा – “मौलाना भूल गया था कि सत्ता किसके हाथ में है। उसे लगता था कि धमकी देकर सड़कें जाम करवा लेगा। लेकिन हमने साफ कर दिया कि न ट्रैफिक रुकेगा और न ही कर्फ्यू लगेगा। ऐसा सबक सिखाएंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी और दंगा करना छोड़ देंगी।”

दरअसल, तौकीर रजा की अपील पर शुक्रवार को बड़ी भीड़ सड़क पर उतरी थी। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पथराव किया, जिसके बाद लाठीचार्ज हुआ।

उधर, लखनऊ में ‘I Love श्री योगी आदित्यनाथ’ और ‘I Love बुलडोजर’ लिखे होर्डिंग लगाए गए। वहीं बाराबंकी में ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर फाड़े जाने पर तनाव की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस ने हालात काबू में कर लिए।

विवाद की जड़

यह विवाद सबसे पहले कानपुर में 4 सितंबर को उभरा, जब बारावफात के जुलूस में ‘I Love Mohammad’ लिखा बैनर लगाया गया। हिंदू संगठनों ने विरोध किया तो पुलिस ने बैनर हटवा दिए और FIR दर्ज हुई। इसके बाद धीरे-धीरे कई शहरों में समर्थकों ने ऐसे पोस्टर लगाए। जवाब में हिंदू संगठनों ने ‘I Love Mahadev’ और ‘I Love Mahakaal’ जैसे बैनर लगाए।

ताजा अपडेट

  • बरेली के डीएम ने बताया कि शहर में धारा 163 (पूर्व धारा 144) पहले से लागू थी और बिना इजाज़त किसी तरह का मार्च या प्रदर्शन गैरकानूनी था।

  • सुप्रीम कोर्ट की वकील फराह फैज ने कहा कि ‘I Love Mohammad’ नारा सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका है। असली मोहब्बत पैग़ंबर की राह पर चलना है।

  • कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि मोहम्मद के उसूलों पर चलना ही सच्चा इश्क है, सड़कों पर हंगामा करना नहीं।

  • शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र बताया।

  • बरेली और वाराणसी समेत कई जिलों में FIR दर्ज और गिरफ्तारियां जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *