इस हफ्ते Bigg Boss 19 का वीकेंड का वार एपिसोड खास ड्रामा और टेंशन से भरपूर होने वाला है। इस बार होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स को क्लास देंगे, वहीं पूर्व विजेता गौहर खान अपने देवर आवेज़ दरबार को सच का आईना दिखाने आ रही हैं।
आवेज़ को गौहर खान दिखाएंगी असली तस्वीर
शो के प्रोमो में देखा गया कि सलमान खान आवेज़ से कहते हैं – “मैं तब ही मदद कर सकता हूं जब आप खुद अपनी मदद करना चाहें।” इसके बाद गौहर खान आवेज़ को चेतावनी देती हैं – “अगर आप खुद नहीं लड़े, तो कोई और नहीं लड़ेगा। घर में आपके साथ क्या हो रहा है? अगर आप अपनी लड़ाई खुद नहीं लड़ेंगे, तो आपके लिए कोई नहीं लड़ेगा। ऐसे ही गायब रहने पर इस शो में आपका कोई चांस नहीं है।”
गौहर खान आवेज़ के करीबी होने के नाते घर में एंट्री करती हैं और उन्हें सीधे सच दिखाती हैं।
अमाल मलिक पर भी तीखा हमला
गौहर खान सिर्फ आवेज़ पर ही नहीं, बल्कि अमाल मलिक पर भी अपने कमेंट्स से निशाना साधती हैं। उन्होंने कहा – “अमाल, आपका जो किरदार आ रहा है, वो बहुत ज्यादा दोहरा लग रहा है। आप किसी के भी नहीं लगते।” इस दौरान सलमान खान भी अमाल मलिक पर जमकर भड़कते नजर आए।
कौन हो सकता है एविक्ट?
इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हैं – नीलम गिरी, आवेज़, गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे। खबर है कि इस बार आवेज़ दरबार एविक्ट हो सकते हैं।
शो रोज़ रात 9 बजे JioHotstar पर स्ट्रीम होता है और रात 10:30 बजे Colors TV पर प्रसारित होता है।