रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में “नि:श्रेयस” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल (आर.एस.एम.) में “नि:श्रेयस” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (पॉवर एंड फैसिलिटीज़) श्री राजीव पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में किया गया। यह आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (आर.एस.एम. एवं आर.टी.एस.) श्री टी. दस्तीदार के मार्गदर्शन और नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

“नि:श्रेयस” प्रशिक्षण पहल का उद्देश्य नवीनतम प्रौद्योगिकी से संबंधित ज्ञान को बढ़ाना है जिससे उपकरणों के सुचारू संचालन और रखरखाव को सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को किसी एक विषय का चयन कर उस पर गहन अध्ययन करने तथा सत्र के दौरान प्राप्त जानकारियों और अनुभवों को साझा करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।  प्रशिक्षण सत्र के दौरान सहायक महाप्रबंधक (ए एंड डी.) श्री मनोज कुमार तथा उप प्रबंधक (ए एंड डी.) श्री मनीष दुआ ने रेल मिल में प्रयुक्त 2डी मैन मोटर के नवीनीकरण कार्य, उपयोगिता और उसकी कार्यप्रणाली पर विस्तृत प्रस्तुति दी।   

मुख्य अतिथि श्री राकेश पाण्डेय ने कार्यक्रम के आयोजन के प्रयासों की सराहना की और ऐसे मंचों के महत्व पर प्रकाश डाला जो सीखने और नवाचार की संस्कृति को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे प्राप्त ज्ञान और अंतर्दृष्टि को अपने कार्यों में सक्रिय रूप से लागू करें।

श्री टी. दस्तीदार ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम संयंत्र में स्थापित उपकरणों के संचालन और अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए उत्कृष्ट अवसर प्रदान करते हैं। इससे प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण मशीनरी की मूल बातें और उसकी कार्यक्षमता को समझने में मदद मिलेगी, साथ ही विभागों के बीच सहयोग को प्रोत्साहन देकर संचालन में और सुधार करने की प्रेरणा भी मिलेगी।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ए. एंड डी.) श्री यू.एस. बरवाल, महाप्रबंधक (आरएसएम) श्री धुर्जाति सिन्हा, श्री अजय कुमार वर्मा, श्री नितिन खरे, श्री अरविंद टंडन, श्री विनय कुमार, श्री आर.के. राजधर, उप महाप्रबंधक (आरएसएम) श्री आर.के. पवार, श्री सुनील सिंह, सहायक महाप्रबंधक (आरएसएम) श्री जी.पी. सोनी, श्री अवनीश मिश्र, श्री राजेश नायक, श्री आर. मनोज, श्री भूपेंद्र कुमार गौर, श्री एस.के. बोरकर, वरिष्ठ प्रबंधक (आरएसएम) श्रीमती मोनीषा मिश्रा तथा सहायक प्रबंधक (ए. एंड डी.) श्री प्रशांत दवे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (आरएसएम) श्री अभिलाष गुप्ता ने किया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *