सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा 26 सितम्बर 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में ठेका कार्मिकों के बच्चों की शैक्षणिक उत्कृष्टता को सम्मानित करने हेतु “प्रोत्साहन-प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (एच.आर.) श्री पवन कुमार थे। विशिष्ट अतिथियों में मुख्य महाप्रबंधक (टी.ए. एवं सी.एस.आर.) श्री उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री ए बी श्रीनिवास उपस्थित थे। समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सेफी चेयरमेन एवं ओ.ए.-बीएसपी के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर, महासचिव श्री अंकुर मिश्रा सहित यूनियन प्रतिनिधि, एस.सी./एस.टी. एसोसिएशन, डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारी, मीडियाकर्मी, पुरस्कार विजेता विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सत्र 2023-24 में कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं में 50% अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 5000 रुपये, 8000 रुपये और 10000 रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। इस वर्ष कुल 235 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें खदान क्षेत्रों के 4 आवेदक भी शामिल थे। प्राप्त आवेदनों से इस वर्ष कुल 172 विद्यार्थियों को 13,34,000 रुपये की राशि वितरित की गई। इनमें कक्षा 8वीं के 54, कक्षा 10वीं के 58 और कक्षा 12वीं के 60 विद्यार्थी शामिल रहे।
मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (एच.आर.) श्री पवन कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार केवल आर्थिक सहयोग नहीं है, बल्कि एक उज्ज्वल प्रकाशस्तंभ हैं, जो विद्यार्थियों को अपनी उपलब्धियों से आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि ये सम्मान उत्कृष्टता की मशाल को प्रज्वलित रखते हुए विद्यार्थियों को अद्वितीय सफलता और विशिष्टता की ओर अग्रसर करते हैं। श्री पवन कुमार ने इस कार्यक्रम को भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन का ठेका कार्मिकों के मेधावी बच्चों के लिए एक अभिनव प्रयास बताया, जो संयंत्र की सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट करता है।
स्वागत भाषण में महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे ने “प्रोत्साहन योजना” की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि यह योजना उन ठेका कार्मिकों के बच्चों के लिए प्रारंभ की गई थी, जिन्होंने बीते दो वर्षों में कम से कम तीन माह की अवधि भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य किया है। कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और अतिथियों कों पौधे भेंट कर किया गया, व ई.एम.एम.एस.-सेक्टर-6 की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कक्षा 12वीं की प्रोत्साहन योजना में चयनित छात्रा कु. रंजीता साहू (शासकीय कन्या उ.मा.शा., वैशाली नगर) ने मंच से भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी।
समारोह का संचालन एडिशनल सीनियर लेक्चरर श्रीमती संध्या आर्या (सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10) एवं लेक्चरर श्रीमती सजिथा राजेश (भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2) ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या श्रीमती सुमिता सरकार (सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10) ने प्रस्तुत किया।