डोंगरगढ़ – नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर राजनांदगांव जिले की धर्म नगरी डोंगरगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी धाम में नौ दिवसीय मेले का आयोजन जारी है। यहां प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा संयुक्त रूप से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करने वालों पर सख्त एक्शन भी लिया जा रहा है।
प्रशासन को यह शिकायतें मिल रही थीं कि डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद क्षेत्र के कुछ वाहन पार्किंग संचालक तय शुल्क से अधिक राशि श्रद्धालुओं से वसूल रहे हैं। साथ ही कई पार्किंग स्थलों पर निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था, जैसे कि- रेट लिस्ट नहीं लगाना, सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाना, अधिकारी निरीक्षण पर पहुंचे। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आईएएस एम. भार्गव (एसडीएम डोंगरगढ़) और मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद भोई ने नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया।
कार्यवाही की शुरुआत
निरीक्षण के दौरान जिन पार्किंग संचालकों द्वारा श्रद्धालुओं से ओवर रेटिंग की शिकायत सही पाई गई, उन्हें नोटिस जारी किया गया। वहीं, एक पार्किंग स्थल पर रेट लिस्ट और सीसीटीवी कैमरा नहीं पाया गया। इस पर संबंधित संचालक के खिलाफ जुर्माना लगाकर शोकॉज नोटिस जारी किया गया।
प्रशासन का संदेश
प्रशासन ने साफ कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी पार्किंग संचालक नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।
तय शुल्क से की जा रही अधिक वसूली
मीडिया को जानकारी देते हुए नगर पालिका अधिकारी खिरोद भोई ने कहा कि, प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पार्किंग संचालकों ने तय शुल्क से अधिक वसूली की जा रही है। इस पर एसडीएम सर और मैंने मौके पर निरीक्षण किया। संबंधित संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं जहां रेट लिस्ट और सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, वहां जुर्माना लगाकर शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।