बैकुण्ठपुर – कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नगर के पहाड़पारा मोहल्ले में उल्टी दस्त से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला व पुरूष शामिल हैं, वहीं 9 पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर तथा जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इनमें से एक की गंभीर हालत को देखते अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि, मृतक और पीड़ित परिवार गोड़ जनजाति के अंतर्गत आते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ विभाग की टीम गांव में पहुंच कर प्रभावित परिवारों से मिली और पेयजल स्त्रोत का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। फिलहाल सभी प्रभावितों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड में है।
उपचार के पहले ही दो की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत नगर के पहाड़पारा में दो दिनों के भीतर उल्टी दस्त के मामले आए जिनमें दो की मौत हो चुकी है। पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर एवं जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। पहाड़पारा के प्रभावित परिवारों में उल्टी दस्त दो दिनों पूर्व शुरू हुआ। इस दौरान विजय सिंह उर्फ नंदू उम्र 35 वर्ष और महिला फूलमती पति ललन सिंह उम्र 55 वर्ष की उल्टी दस्त से एकाएक हालत बिगड़ी और उनकी उपचार के पूर्व ही मौत हो गई।
पहाड़पारा में फिलहाल स्थिति नियंत्रण
इस घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिलने पर स्वास्थ्य टीम तत्काल पहाड़पारा पहुंच कर प्रभावित परिवार से मिले और आवश्यक जानकारी ली। अन्य पीड़ितों की पहचान कर उपचार के लिए एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं मोहल्ले के लोगों के द्वारा जिन स्त्रोतों से पेयजल का उपयोग करते थे, उन स्त्रोत के जल का सैंपल जांच के लिए एकत्र किया गया। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि, उल्टी दस्त पीड़ित परिवारों में कैसे हुआ। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पहाड़पारा में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी रात में भी लगाई गई है।
प्रारंभिक जांच में कारण स्पष्ट नहीं
पहाड़पारा में जिन परिवारों में अचानक दो दिनोें में उल्टी दस्त शुरू हुई, इसकी जांच के लिए स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची तो टीम को पूछताछ केबाद स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया कि खान पान से ऐसा हुआ या फिर पेयजल के दूषित से। फिलहाल, जलस्त्रोतों का नमूना लिया गया है, जिसकी जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
इन पीड़ितों को अस्पताल भर्ती किया
ग्राम नगर के पहाड़पारा में उल्टी दस्त से दो की मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य टीम तत्काल पीड़ित मोहल्ले में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इनमें से उल्टी दस्त से प्रभावित लोगों को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जिन प्रभावितों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया। उनमें मनीष सिंह, इंद्रलोक सिंह, करन सिंह, राम राघव सिंह सुखमन तथा श्याम बाई शामिल हैं। इन प्रभावितों में दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें से श्याम बाई की स्थिति अत्यधिक खराब होने के कारण मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रिफर कर दिया, शेष का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
रात्रि में भी ड्यूटी पर रहेंगे चिकित्सा कर्मी
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर के प्रभारी डॉ.नीरज सिंह ने बताया कि पहाड़पारा में उल्टी दस्त की शिकायत मिलने के साथ ही स्वास्थ्य टीम तत्काल पहाड़पारा मोहल्ले पहुंच कर भ्रमण कर स्थित का जायजा लिया और प्रभावितों को अस्पताल ले जाया गया है। कुछ नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती है। वहीं स्वास्थ्य कर्मी रात्रि में भी सेवा देंगे। वहीं आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।
की जा रही निगरानी
सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह कहते हैं कि, पहाड़पारा में 25 सितंबर को एक ही परिवार के लोगों के बीच मांसाहार की पार्टी हुई थी, इसमें उल्टी दस्त जैसी शिकायत सामने आई, इसके बाद गांव में हमारी टीम ने सर्वे की है। चिकित्सकों की निगरानी में सभी की स्थिति सामान्य हैं। दो की मौत हुई है, इसके कारण हृदय रोग संबंधी भी हो सकते हैं।