पीएम मोदी ने विभिन्न प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास किया:2,257 करोड़ से संवरेगा IIT भिलाई का फेस-2, सीटें बढ़कर 3000 होंगी

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से आयोजित कार्यक्रम से आईआईटी भिलाई में फेस-2 में होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया। इसका सीधा प्रसारण आईआईटी भिलाई परिसर के नालंदा व्याख्यान कक्ष में किया गया। भारत सरकार ने 29 मई 2025 को फेस-2 परियोजना के लिए 2,257.55 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं, जिसमें से 1,092 करोड़ रुपए परिसर निर्माण के लिए हैं।

इसके पूरा होने पर 1,51,343 वर्ग मीटर बढ़ जाएगा। इसके अलावा सीटें 1500 से बढ़कर 3000 हो जाएंगी। फेस-2 में नए इंजीनियरिंग, विज्ञान विभाग, प्रयोगशालाएं, आईसीटी-सक्षम व्याख्यान कक्ष, उपकरण व प्रोटोटाइप सुविधाएं होंगी।

साथ ही छात्रावास, इनडोर खेल परिसर, ओपन एयर थिएटर, कैंटीन, क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी मैदान, टेनिस कोर्ट, आवासीय भवन आदि शामिल है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि यह देश और छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि आईआईटी पटना, इंदौर, जोधपुर, तिरुपति, पलक्कड़, धारवाड़ और जम्मू आठ आईआईटी में परियोजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया।

अनुसंधान पार्क बनेगा, ये प्रदेश में पहला होगा आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो. डॉ. राजीव प्रकाश ने बताया कि फेस-2 परियोजना के प्रमुख विकासों में एक अनुसंधान पार्क की स्थापना भी शामिल है, जिसकी लागत 96 करोड़ रुपए होगी। यह छत्तीसगढ़ राज्य में पहला अनुसंधान पार्क होगा। इसका उद्देश्य शोध और उद्योग को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *