अंबिकापुर में हिंदू संगठन ने एल्विस की गाड़ी को घेरा:बिना कार्यक्रम किए वापस लौटे, अंजली-अरोड़ा का कार्यक्रम भी रद्द; लोगों ने पैसे वापस मांगे

Spread the love

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नवरात्रि के दौरान गरबा कार्यक्रम में यू-ट्यूबर एल्विस यादव के बाद अंजली अरोड़ा का डांडिया कार्यक्रम हिंदू संगठनों के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया है। एल्विस यादव के अंबिकापुर पहुंचने पर हिंदु संगठन के युवकों ने उनके काफिले पर हमले की कोशिश की।

पुलिस ने उनके काफिले को सुरक्षित निकाला। विरोध को देखते हुए अंजली अरोड़ा का रविवार को आयोजित डांडिया कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद एल्विस बिना कार्यक्रम किए वापस चले गए। अब लोगों ने पास के पैसे वापस मांगे है। वहीं, आयोजन समिति ने भी स्वीकार किया है कि एल्विस का कार्यक्रम नहीं होना था।

विरोध में पोस्टर जलाए

अंबिकापुर में शनिवार को डांडिया और रास गरबा में एल्विस यादव और अंजली अरोड़ा के कार्यक्रमों का हिंदुवादी संगठनों ने विरोध करते हुए दोनों के पोस्टर जलाए।

विरोध करने वाले लोग कार्यक्रम होने वाली जगह पर्पल आर्किड और सरगवां पैलेस पहुंच कार्यक्रमों का विरोध किया। एल्विस यादव अंबिकापुर पहुंचे तो नारेबाजी करते हुए हिंदुवादी संगठन के लोगों ने काफिले को घेरकर हमले की कोशिश की।

वापस लौटे एल्विस, अंजली अरोड़ा का भी कार्यक्रम रद्द

हिंदुवादी संगठनों के विरोध के बीच पुलिस ने पर्पल आर्किड के सामने से एल्विस यादव के काफिले को बाहर निकाला और काफिले को उदयपुर तक छोड़ा। शनिवार को एल्विस यादव का पर्पल संग जस्ट डांडिया कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

हिंदुवादी संगठनों के विरोध को देखते हुए सरगवां पैलेस में गरबा कार्यक्रम के आयोजकों ने अंजली अरोड़ा का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है। वे सरगुजा नहीं आएंगी। सरगवां पैलेस के संचालक विंध्येश्वर सिंहदेव ने बताया कि विरोध को देखते हुए आयोजक विवेक अग्रवाल ने अंजली के कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया है।

800 से 25 हजार तक में बिके थे पास

होटल पर्पल आर्किड में आयोजित डांडिया के पास 800 से 25 हजार तक में बिके थे। VVIP पास की कीमत 25 हजार तक रखी गई थी। एल्विस यादव के बिना ही डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसे लेकर पास खरीदने वालों ने पैसे भी वापस मांगे हैं। एल्विस यादव को आयोजकों ने 20 लाख देकर बुलाया था।

अंजली अरोड़ा का कार्यक्रम 28 सितंबर, रविवार को सरगवां पैलेस में होना था, जिसके करीब दो हजार से अधिक एंट्री पास बेचे जा चुके हैं। इनकी कीमत 499 रुपए से शुरू है। आयोजकों ने बताया कि अंजली अरोड़ा के बिना ही कार्यक्रम होगा।

29 को गोविंदा, 30 को डैसी शाह अंबिकापुर में

सरगंवा पैलेस में 29 को डांडिया रास सीजन 3 में फिल्म स्टार गोविंदा एवं 30 सितंबर को ग्रैंड बसंत में दिल से डांडिया सीजन 6 में फिल स्टार डैसी शाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

दोनों सेलीब्रेटियों के पास बड़ी संख्या में बेचे गए हैं। दोनों कार्यक्रमों के लिए भव्य तैयारी की गई है। डैसी शाह फिल्मों में फिल्म स्टार होने के साथ ही कोरियोग्राफर एवं डांसर हैं। गोविंदा एवं डैसी शाह का पहली बार सरगुजा आगमन होगा।

सरगवां पैलेस के मैनेजर विन्ध्येश्वर सिंह देव ने बताया कि इस गरबा का आयोजन विवेक अग्रवाल ने किया था। एल्विस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे, जिसके कारण एल्विस का विरोध किया जा रहा था। हिंदू संगठन के विरोध बाद हमने कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *