छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सड़ हादसे में एक युवक की जान चली गई। शनिवार (27 सितंबर) को शारदा पेट्रोल पंप के पास 2 बाइक आमने सामने इतनी तेजी से टकराई की दोनों फेंका गए थे। एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मामला बरमकेला थाना क्षेत्र का है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। आसपास के ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन देवसिंह चौहान की मौत हो गई। दूसरे घायल का इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
बरमकेला से आ रहा था मृतक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5 बजे सरिया की ओर से बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम सण्डा निवासी देवसिंह चौहान (25 साल) तेज रफ्तार बाइक से बरमकेला की ओर आ रहे थे।
उसी दौरान सण्डा गांव की ओर से एक अन्य बाइक सवार निकला, जिससे देवसिंह चौहान की बाइक टकरा गई। टक्कर के बाद देवसिंह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर बरमकेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। बरमकेला पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है।