भारत में लाल चंदन तस्करी का काला नेटवर्क एक बार फिर बेनकाब हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात तस्कर अब्दुल जाफर की 8.6 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है। जांच एजेंसियों का दावा है कि यह संपत्ति तस्करी से कमाए गए काले धन से खरीदी गई थी।
ईडी और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की पड़ताल में सामने आया कि 2016 में जाफर ने रायपुर के एक गोदाम में 576 लाल चंदन के लट्ठे छिपाकर रखे थे। इनका वजन लगभग 11 टन था और इन्हें दुबई भेजने की तैयारी चल रही थी।
इससे पहले 2 अक्टूबर 2016 को नागपुर में डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर पकड़ा था। उसमें से 1,324 लाल चंदन के लट्ठे (करीब 14 टन) बरामद हुए, जिन्हें स्पंज आयरन के नीचे छिपाकर रखा गया था।
नागपुर की कार्रवाई के तुरंत बाद रायपुर में छापा मारा गया और गोदाम से 576 और लट्ठे जब्त कर लिए गए।
फिलहाल अब्दुल जाफर रायपुर जेल में बंद है। ईडी का कहना है कि तस्करी से कमाए गए करोड़ों रुपये उसने प्रॉपर्टी में लगाए थे, जिसे अब सरकार ने जब्त कर लिया है।