इस बार बिलासपुर और पूरे छत्तीसगढ़ में SECL के कर्मियों की दिवाली सचमुच रोशन होने वाली है। कंपनी प्रबंधन ने शुक्रवार (26 सितंबर) को 35,705 कर्मचारियों के बैंक खातों में कुल ₹356 करोड़ का बोनस ट्रांसफर कर दिया। यानी हर एक कर्मचारी को मिला ₹1,03,000 से अधिक का लाभ।
यह अब तक की सबसे बड़ी PLR राशि बताई जा रही है। पिछले साल की तुलना में हर कर्मी को इस बार करीब ₹9,250 रुपए अधिक बोनस मिलेगा।
इस बोनस का ऐलान खुद केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने किया था। परफॉरमेंस लिंक्ड रिवार्ड (PLR) योजना के तहत यह निर्णय कोल इंडिया लिमिटेड और श्रमिक यूनियनों की सहमति से हुआ।
एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि यह कदम कर्मियों की कठिन मेहनत और लगन को सलाम करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह प्रोत्साहन कर्मियों को और ज्यादा समर्पण व ऊर्जा के साथ काम करने की प्रेरणा देगा।