रायपुर से लगे खरोरा इलाके में बकरा-बकरी चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह वही गिरोह है जिसने ग्राम बिठिया में एक ग्रामीण के घर का ताला तोड़कर 17 बकरा-बकरी चोरी कर ली थी। चोरों ने बाकायदा चारपहिया गाड़ी में बकरियों को भरकर फरार हो गए थे।
पुलिस की कार्रवाई में चोरी की 8 बकरा-बकरी, नकदी, चारपहिया वाहन और एक बाइक जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत करीब ₹6.50 लाख आंकी गई है।
कैसे हुआ चोरी का खुलासा
15-16 सितंबर की रात चोरों ने प्रार्थी गोविंद यादव के घर के बाहर से सांकल लगाकर अंदर के लोगों को बंद कर दिया। इसके बाद बकरा-बकरी के कोठे (कमरे) का ताला तोड़कर 17 बकरियां गाड़ी में ठूंसकर ले भागे।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और फरार आरोपियों के वाहन का सुराग लगाया। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए खरीददार समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
9 बकरियों का हो चुका था सौदा
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने चोरी की 17 में से 9 बकरा-बकरी दुर्ग निवासी सोहेल खान को बेच दी थीं। पुलिस जब सोहेल तक पहुंची तो पता चला कि उसने उन बकरियों को काटकर बेच भी दिया है।
बाकी बची 8 बकरा-बकरी पुलिस ने बरामद कर ली हैं।
इस पूरी वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीण अब ज्यादा सतर्क हो गए हैं।