छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पसला गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। वजह – पिता की शराबखोरी और रोजाना होने वाले विवाद।
मृतक की पहचान दसरू सिंह के रूप में हुई है। वह अपने बेटे राम सिंह और नातिन के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक, दसरू की शराब पीने की आदत और उसके बाद गाली-गलौज करना बेटे राम सिंह को लगातार परेशान करता था।
शनिवार रात दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर राम सिंह ने गमछे से पिता का गला दबा दिया।
सुबह ग्रामीणों ने देखी लाश
रविवार सुबह जब ग्रामीणों को घटना की भनक लगी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी राम सिंह को हिरासत में ले लिया गया है और उससे लगातार पूछताछ जारी है। इस वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।