योग सेवा आयोग अध्यक्ष पहुंचे खरोरा: कई धार्मिक और सामजिक कार्यक्रमों में हुए शामिल…!!

Spread the love

खरोरा – योग सेवा आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा का रविवार को खरोरा क्षेत्र में प्रथम नगर आगमन पर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। दोपहर लगभग 3 बजे जैसे ही वे खरोरा तिगड्डा चौक पहुंचे। नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और पटाखों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष नशा मुक्ति अभियान वेदराम मनहरे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, समाजसेवी सूरज सोनी समेत सभी पार्षद उपस्थित रहे।

चौक पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद श्री सिन्हा नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी के माध्यम से आयोजित दुर्गा उत्सव पंडाल पहुंचे और माता दुर्गा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद मढ़ी स्थित बंजारी माता मंदिर पहुंचे। जहां श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होकर कथा आरती का रसास्वादन किया और उपस्थित श्रद्धालुओं को उद्बोधन भी दिया। मंदिर ट्रस्ट ने अतिथियों का भगवा गमछा पहनाकर सम्मान किया।

बाबा गुरु घासीदास जी का लिया आशीर्वाद
इसके बाद खरोरा के समीपस्थ ग्राम केवड़ीह में सतनामी समाज द्वारा आयोजित गुरु गद्दी पूजा में भाग लेकर बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद लिया। यहां ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद सदस्य और जनपद अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे ने उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में श्री सिन्हा ने बाबा गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं और उनके संदेशों पर प्रकाश डाला, जिसका उपस्थित जनों ने एक स्वर में समर्थन किया।

श्रीफल और स्मृति चिह्न भेंटकर किया सम्मान
कार्यक्रम के बाद आयोग अध्यक्ष समीपस्थ ग्राम परसदा पहुंचे। जहां दुर्गा उत्सव समिति ने दस दिनों तक आयोजित होने वाले विविध धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। यहां भी श्री सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने माता दुर्गा की आरती कर आशीर्वाद लिया। दुर्गोत्सव समिति अध्यक्ष मिथलेश सुबोध और उनकी टीम ने साल, श्रीफल और स्मृति चिह्न भेंटकर उनका सम्मान किया।

धार्मिक उत्साह का अद्भुत संगम
इस अवसर पर वेदराम मनहरे, टिकेश्वर मनहरे और समाजसेवी सूरज सोनी का भी साल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान खरोरा क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *