BEO को धमकाना पड़ा महंगा: DEO ने जांच के बाद शिक्षक को किया निलंबित, पत्नी के ट्रांसफर को लेकर हुआ था विवाद

Spread the love

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक शिक्षक ने BEO अरविंद ध्रुव के कार्यालय में घुसकर धमकी दी थी और विवाद किया था। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे ने जांच करवाकर शिक्षक सुशील कुमार साहू को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहतरा शाला के प्रधान पाठक सुशील साहू, जो कि शिक्षिका विनीता साहू के पति हैं, वो अचानक बीईओ कार्यालय कसडोल पहुंचे और बहसबाजी करते हुए गाली-गलौज एवं धमकी देने लगे। इस मामले की शिकायत होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे ने जांच करवाकर शिक्षक सुशील कुमार साहू को निलंबित कर दिया है।

युक्तिकरण के तहत पत्नी का ट्रांसफर हुआ दूसरे विद्यालय
बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी का पदस्थापना शाला युक्तिकरण के तहत अमलीडीह से विरनारायणपुर (सोनाखान) किया गया है। बीईओ अरविन्द ध्रुव को कार्यालय में घुसकर रिलीव आदेश रुकवाने के लिए उन्होंने बीईओ पर दबाव बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *