जगदलपुर में 21 से 24 सितम्बर 2025 तक आयोजित 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र की सेल एथलेटिक्स अकादमी के पाँच कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 9 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 3 कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इन खिलाड़ियों में देवानन्द साहू, आलोक कुमार सागर, पोषण लाल, विकास निषाद और प्रांजल यादव शामिल हैं। प्रतियोगिता के दौरान देवानन्द साहू ने 100 मी., 200 मी., 400 मी., 4×100 मी. रिले और 4×400 मी. रिले स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल कर विशेष उपलब्धि अर्जित की। वहीँ आलोक कुमार सागर ने 800 मीटर में कांस्य पदक, 1500 मीटर और 3000 मीटर में रजत पदक तथा 4×400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता। पोषण लाल ने 100 मीटर में रजत, 200 मीटर में कांस्य और 4×400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार विकास निषाद ने 400 मीटर हर्डल्स में रजत और 4×400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता, जबकि प्रांजल यादव ने 400 मीटर हर्डल्स में कांस्य और 4×400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी प्रकार सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अकादमी और भिलाई इस्पात संयंत्र का गौरव बढ़ाया।
यह सभी खिलाड़ी सेल एथलेटिक्स अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और साथ ही भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 में अध्ययनरत हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय सिंह पंवार तथा वरिष्ठ व्याख्याता श्री देवेंद्र कुमार साहू, श्री पवन कुमार अग्रवाल सहित शिक्षकगण श्री सतीश कुमार मिश्रा और श्री परवेज़ अहमद ने पदक पहनाकर खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
खिलाड़ियों की उपलब्धि पर एनआईएस प्रशिक्षक श्री अनिरुद्ध (खेल सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग) ने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की लगन, मेहनत और अकादमी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही उच्चस्तरीय सुविधा प्रशिक्षण एवं संयंत्र प्रबंधन के सहयोग का परिणाम है।