बीएसपी के जेएलएन चिकित्सालय में विश्व फार्मेसी दिवस पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

विश्व फार्मेसी दिवस 2025 के अवसर 25 सितम्बर 2025 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के फार्मेसी विभाग द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फार्मेसी विभाग प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर जन-जागरूकता हेतु एक लघु नाटिका का मंचन किया गया, जिसमें लोगों को बिना चिकित्सकीय परामर्श के एंटीबायोटिक का अनुचित उपयोग नहीं करने और केवल पंजीकृत डॉक्टर एवं पंजीकृत फार्मेसी से ही इलाज कराने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मरीजों की जानकारी हेतु एक जानकारीपूर्ण पेम्पलेट का भी विमोचन किया गया।

चिकित्सालय सभागार में फार्मासिस्ट श्री शुभांग और श्री प्रदीप द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीँ कार्यक्रम में वरिष्ठ फार्मासिस्ट श्री पुखराज ताम्रकार ने संगीतमय प्रस्तुति दी। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के सदस्यों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया व विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर एकल एवं समूह नृत्य प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं।

यह कार्यक्रम कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. एम. रविंद्रनाथ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. सौरव मुखर्जी एवं डॉ. उदय कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान किया। फार्मेसी विभाग प्रभारी श्री बी.आर. ढोके, डॉ. रुचिर भटनागर, डॉ. मनीष देवांगन, डॉ. प्राची मेने, डॉ. मीता सचदेव, डॉ. रघुनंदन बिसोई, डॉ. पूजा सियाल, फार्मासिस्ट श्रीमती रचना आनंद, श्रीमती अर्चना मसीह, श्री देवेश कुमार नायक सहित चिकित्सालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश बंजारे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *