भिलाई महिला समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव “तेजस्विनी 2025” – महा तीज मिलन समारोह हर्षोल्लास और पारंपरिक उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भिलाई महिला समाज के सभी इकाइयों और क्लबों की सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा एवं सृजनशीलता का प्रदर्शन किया।
आयोजन की अध्यक्षता भिलाई महिला समाज की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती स्मिता गिरी ने की। समारोह में उपाध्यक्षगण श्रीमती प्रणॊति मुखोपाध्याय, श्रीमती मौली चक्रवर्ती, श्रीमती छवि निगम, श्रीमती पूनम कुमार, श्रीमती आशा रानी, श्रीमती रेणुका रविन्द्रनाथ, महासचिव श्रीमती सोनाली रथ, सह सचिव श्रीमती चैती पाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन, सह कोषाध्यक्ष श्रीमती रीता तिवारी, वर्किंग कमेटी सदस्य – श्रीमती रूखसाना शेख, श्रीमती सपना सोनी, श्रीमती सुष्मा सलवटकर, श्रीमती नीलिमा साहू, श्रीमती लक्ष्मी पटेल, श्रीमती बबीता सिंह, श्रीमती रागिनी शर्मा, श्रीमती सुधा शर्मा सहित सभी इकाइयों के सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 10 क्लबों से चुनी गई 20 प्रतिभागियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। क्लबों से चुनी गई प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों ने आकर्षक परिधानों में शानदार रैंप वॉक प्रस्तुत किया, जिनमें से सेक्टर-9 क्लब की अर्चना वर्मा को “तीज क्वीन” के रूप में चुना गया। कार्यक्रम में रंगारंग इंटर क्लब डूएट डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें सेक्टर 10B को उनके सुंदर राधा-कृष्ण नृत्य के लिए प्रथम, मरोदा क्लब को द्वितीय और सेक्टर 8 क्लब को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायकगण श्रीमती सागरिका पाढ़ी और श्रीमती उपासना तिवारी थी।
भिलाई महिला समाज वर्किंग कमेटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दोना-पत्तल के उपयोग पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं मसाला यूनिट की ओर से उपस्थित मसाला उपभोक्ताओं के लिए विशेष लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति शर्मा और संध्या वर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी इकाइयों की समितियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।