दुर्ग, 29 सितंबर 2025/ कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसुचित जाति विकास मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब के मुख्य आतिथ्य में विगत दिवस सतनामी आश्रम कल्याण समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब ने सतनामी आश्रम कसारीडीह, सिविल लाईन दुर्ग में अतिरिक्त कक्ष (नवीकृत कम्युनिटी हॉल) के द्वार पर फीता काटकर कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक दुर्ग (ग्रामीण) श्री ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भी उपस्थित थे।
मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में समाज की एकता, अखण्डता पर विशेष जोर देते हुए सभी को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने उपस्थित नागरिकों को अतिरिक्त कक्ष के उद्घाटन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को गुरु घासीदास जी के बताए सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। विधायक श्री ललित चंद्राकर ने उपस्थित अतिथियों व नागरिकों को संबोधित करते हुए बाबा गुरु घासीदास की अमर वाणी ’’मनखे-मनखे एक समान’’ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सर्व समाज की उन्नति, प्रगति एवं एकता के लिए बाबाजी से आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, विधायक प्रतिनिधि श्री सतीश साहू, श्री नटवर ताम्रकार, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.एल. जोशी,, पार्षद श्रीमती सरिता चंद्रकार, श्री कासीराम कोसरे, श्री मनीष कोठारी, अध्यक्ष महिला समिति भिलाई श्रीमती पार्वती ढ़ीढ़ी, सतनाम भवन अध्यक्ष श्री बी.एल. कुर्रे सहित समितियों के सचिव व कोषाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।