दुर्ग, 29 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में 30 सितंबर 2025 को शाम 4.00 बजे कलेक्ट सभा कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में एजेंडा अनुसार पिछले पालन प्रतिवेदन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत निर्माण कार्य, मनरेगा से कंपोस्ट पिट एवं सोकपिट निर्माण, असफल हैंड पंप में रिचार्ज पिट निर्माण, त्रिस्तरीय जल शुद्धिकरण ईकाई, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंर्ट, फिकल स्लज मैनेजमेंट, बर्तन बैंक, गोबरधन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन युक्त ओडीएफ प्लस घोषित ग्राम, व्यक्तिगत शौचालय की प्रगति एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण इत्यादि कार्यों एवं विषयों की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्धारित समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।