गूगल ने अपने डूडल के ज़रिए मंगलवार को महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की शुरुआत का जश्न मनाया। इस खास मौके पर डूडल को क्रिकेट थीम से सजाया गया—जहां ‘O’ गेंद का रूप लेता है और ‘L’ विकेट की तरह दिखाई देता है।
यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट के इतिहास का 13वां संस्करण है। इसकी शुरुआत 1973 में हुई थी, यानी पुरुषों के वर्ल्ड कप से दो साल पहले। इस बार खिताब की रेस में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज—कुल आठ टीमें शामिल हैं।
भारत का उद्घाटन मुकाबला
गुवाहाटी में खेले जा रहे ओपनिंग मैच में सह-मेजबान भारत की भिड़ंत श्रीलंका से हो रही है। कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना पर भारत को मज़बूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है।
हाई-वोल्टेज भारत-पाक मैच
सबसे रोमांचक भिड़ंत 5 अक्टूबर को होगी, जब भारत और पाकिस्तान कोलंबो में आमने-सामने होंगे। दोनों देशों के बीच राजनीतिक हालात को देखते हुए यह मैच आईसीसी ने न्यूट्रल वेन्यू पर रखा है।
दावेदार टीमें
अब तक 7 बार ट्रॉफी जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इंग्लैंड की कप्तानी नेट स्किवर-ब्रंट कर रही हैं और कोच शार्लोट एडवर्ड्स का सपना है टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाना। वहीं न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें उलटफेर करने का दम रखती हैं।
31 मुकाबले, 5 वेन्यू
कुल 31 मैच खेले जाएंगे। गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापट्टनम और नवी मुंबई भारत में मेज़बान शहर होंगे, जबकि श्रीलंका में मुकाबले कोलंबो में होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल भारत में आयोजित किए जाएंगे। खिताबी जंग 2 नवंबर को होगी।
भारत की उम्मीदें
2017 में इंग्लैंड से फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम इस बार इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरी है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी और स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं कि यह मौका भारत के नाम हो।