करूर भगदड़ विवाद में फंसे थलापति विजय: फिल्मों से राजनीति की ओर, माता-पिता पर दर्ज किया था केस

Spread the love

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर, जिन्हें थलापति विजय के नाम से जाना जाता है, का जीवन सिर्फ फिल्मों और ग्लैमर तक सीमित नहीं रहा। 2021 में वे राजनीति से दूर रहने की शर्त पर अपने माता-पिता के खिलाफ कोर्ट तक जा चुके थे।

माता-पिता पर दर्ज हुआ केस
विजय ने आरोप लगाया कि उनके माता-पिता ने 2020 में उनके फैन क्लब ‘विजय मक्कल इयक्कम’ को चुनाव आयोग में राजनीतिक पार्टी के रूप में रजिस्टर करा दिया था। विजय ने तब साफ कहा कि उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने फैंस से भी आग्रह किया कि वे पार्टी में शामिल न हों।

इस मामले में विजय ने 11 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया ताकि उनका नाम या छवि राजनीति के लिए इस्तेमाल न हो। इसके बाद सितंबर 2021 में उनके पिता ने पार्टी भंग कर दी।

ढाई साल बाद खुद राजनीति में कदम
लेकिन 2 फरवरी 2024 को विजय ने अपनी नई पार्टी ‘तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके)’ की घोषणा की और साथ ही फिल्मों से दूर रहने की बात भी कही। फैंस हैरान रह गए कि जो ढाई साल पहले राजनीति से दूर रहना चाहते थे, वही अब पूरी तरह राजनीतिक मैदान में उतर आए।

फिल्मी करियर और कमाई
22 जून 1974 को जन्मे विजय अब तक 68 फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। उनकी संपत्ति लगभग 474 करोड़ रुपए मानी जाती है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, वे भारत के दूसरे महंगे पेड एक्टर हैं। एक फिल्म के लिए उनकी फीस 130-275 करोड़ तक होती है।

चेन्नई के नीलांकरई में समुद्र किनारे उनका सफेद महलनुमा बंगला आकर्षण का केंद्र है, जिसे हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के घर से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। विजय के पास बीएमडब्ल्यू X5-X6, ऑडी A8 L जैसी 15 लग्जरी कारें भी हैं। इसके अलावा, उन पर फिल्मों से हुई कमाई छिपाने के आरोप भी हैं, जो अभी कोर्ट में लंबित हैं।

शिक्षा और निजी जीवन
विजय ने अपनी स्कूलिंग चेन्नई के फातिमा मैट्रिकुलेशन और बालालोक स्कूल से की। इसके बाद लोयोला कॉलेज, चेन्नई में विज़ुअल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन शुरू किया, लेकिन पूरी नहीं की और एक्टिंग में करियर बनाने लगे।

विजय ने 1999 में ब्रिटेन में रहने वाली अपनी फैन संगीता से शादी की। कपल के दो बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *