भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दौरे के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर 21 टीम को 1-0 से मात दी। विजयी गोल कनिका सिवाच ने 32वें मिनट में दागा।
पहले हाफ में दोनों टीमों का गोल रहित खेल जारी रहा, लेकिन तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में सिवाच के शॉट ने भारत को बढ़त दिला दी। इस गोल के बाद भारत ने अपनी बढ़त बनाए रखी और मैच जीत लिया।
इस जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास फिर लौट आया है, खासकर तब जब उसने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की अंडर 21 टीम के खिलाफ दो मैच हारे थे। अब भारतीय जूनियर टीम को ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर हॉकी वन लीग में हिस्सा लेने वाले क्लब कैनबरा चिल के खिलाफ अगले दो मैच खेलने हैं।