कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा में नवरात्र की सप्तमी पर मां महामाया के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और पदयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने शनिवार रात बड़ा अभियान चलाया। इस सघन तलाशी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। नशे की सामग्री के साथ 1000 से ज्यादा चाकू, कैंची, कड़ा और पंच जैसे धारदार हथियार बरामद किए गए।
इस दौरान चौक-चौराहों पर जांच से लेकर संदिग्धों तक की तलाशी की गई। एसएसपी राजनेश सिंह के निर्देशन पर चले इस अभियान की कमान ग्रामीण एएसपी अर्चना झा और कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने संभाली। पुलिस ने रातभर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 1000 से ज्यादा बदमाशों धारधार कड़े जब्त किए गए, साथ ही सघन चेकिंग व कार्यवाही की। पुलिस की कार्रवाई में नशे की सामग्री जब्त की गई। वहीं कैची सहित 200 से अधिक नुकीले धारदार हथियार भी बरामद किए गए।
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालु
अधिकारियों का कहना है कि, समय रहते ये हथियार कब्जे में ले लिए गए, वरना किसी भी शरारती तत्व के हाथ में पड़कर माहौल बिगड़ सकते थे। मां महामाया मंदिर, भैरव बाबा और लखनी देवी मंदिर में सप्तमी की रात श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे हजारों पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल ने लगातार गश्त की। जगह-जगह नाकेबंदी कर संदिग्धों से पूछताछ हुई और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई।
पुलिस का सघन तलाशी अभियान
एसएसपी राजनेश सिंह के निर्देश पर चले इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। जांच के दौरान जहां 200 से अधिक धारदार हथियार जब्त किए गए, वहीं नशे की सामग्री भी कब्जे में ली गई। श्रद्धालुओं की भीड़ में किसी तरह की गड़बड़ी रोकने पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान हजारों लोगों की जांच की गई और संदिग्धों के पास से 1000 से अधिक चुड़ा, पंच, कैंची और चाकू जैसे धारदार हथियार बरामद किए गए।
दो बदमाशों को भेजा गया जेल
वहीं, अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई। पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा।ग्रामीण एएसपी अर्चना झा और एसडीओपी ने रातभर मोर्चा संभाले रखा।
तलाशी अभियान से नहीं बिगड़ा माहौल
उल्लेखनीय है कि, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते रहे। जवानों को सतर्कता और श्रद्धालुओं से विनम्रता बरतने के निर्देश दिए गए। हालांकि, पुलिस कार्रवाई के दौरान कुछ जगहों पर छोटी-मोटी घटनाएं दर्ज हुईं, लेकिन वे नियंत्रण में रहीं। पुलिस की सख्ती और मुस्तैदी से किसी भी बड़े विवाद की स्थिति नहीं बनी।