रायपुर – छत्तीसगढ़ आज से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बंगाल की खाड़ी के मध्य में निम्न दबाव क्षेत्र बनने का प्रभाव प्रदेशभर में दिखाई देगा। 4 दिन मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में दिनभर धूप के बाद शाम को बारिश होगी। प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
वहीं तीन दिन पहले राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जैसे शहरी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। वहीं, बस्तर संभाग के कई जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही थी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि, आने वाले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है। उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके कारण प्रदेशभर के नदी- नाले उफान पर है। राजधानी रायपुर में भी बारिश के कारण सड़कों से लेकर गली तक जलमग्न हो गए थे। यहां के कई इलाकों में सुबह से ही लबालब पानी भरा हुआ दिखाई दिया। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
आने जाने का रास्ता बंद
वहीं सारंगढ़ जिले में भी लगातार भारी बारिश हो रही है। यहां के बिलाईगढ़ मुख्यालय में स्थित नाला से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है। जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना और अन्य कार्यालय में आने जाने का रास्ता बंद हो गया है। इसी बीच यहां के विक्रमपाली नाला को पार करते हुए एक कार तेज धार में बह गई।