रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार नवंबर में डीजी कांफ्रेस होगी। 28 से 30 नवंबर तक चलने वाली इस कांफ्रेंस की खास बात यह है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले 28 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कांफ्रेस के पहले दिन हिस्सा लेंगे। बताया गया है कि यह देश की 60वीं अखिल भारतीय डीजी, आईजीपी कॉन्फ्रेंस यहां होगी।
नवा रायपुर स्थित आईआईएम कैंपस में 28 से 30 नवंबर तक यह कार्यक्रम प्रस्तावित है। कांफ्रेस में देशभर के सभी राज्यों के पुलिस प्रमुख, नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अधिकारी, केंद्रीय सुरक्षा बलों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें नक्सलवाद, पूर्वोत्तर राज्यों की सुरक्षा चुनौतियां, सीमा प्रबंधन, आंतरिक सुरक्षा, सामाजिक अशांति, साइबर अपराध और सूखे नशे के खिलाफ रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। पुलिसिंग को आधुनिक बनाने, नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन, राज्य और केंद्र के बीच समन्वय और सूचना साझा करने पर विशेष जोर रहेगा।
नक्सलवाद खात्मे पर रहेगा जोर
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि अगले साल मार्च में देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। देश में अकेला छत्तीसगढ़ राज्य देश के अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों में शामिल है जहां इसका सबसे अधिक प्रभाव है। यही कारण है कि राज्य में होने वाली नक्सल वारदातों पर केंद्र की नजर भी रहती है। यहां होने वाली डीजी कांफ्रेस में नक्सलवाद के खात्मे पर चर्चा और मंथन होना तय माना जा रहा है।
मोदी दो माह में दो रात रुकेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ (नवा रायपुर) में अक्टूबर- नवंबर माह में दो रात रुकेंगे। श्री मोदी राज्य स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंने के शामिल होने के लिए 31 अक्टूबर की शाम यहां आकर रात्रि विश्राम करेंगे, अगले दिन यानि 1 नवंबर को राज्य स्थापना समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर में आयोजित डीजी कांफ्रेस में शामिल होने आएंगे। बताया गया है कि प्रधानमंत्री 30 नवंबर को इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम यहीं करेंगे। यानी वे अक्टूबर और नवंबर में दो बार छत्तीसगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे।