नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई 20-सूत्रीय शांति योजना का समर्थन किया। यह योजना गाजा में लगभग दो साल से जारी इज़राइली हमले को रोकने और क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करने के उद्देश्य से पेश की गई है।
एक्स (X) पर अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा,”हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष को खत्म करने की व्यापक योजना का स्वागत करते हैं। यह योजना फिलिस्तीनी और इज़राइली लोगों के लिए शांति, सुरक्षा और विकास का रास्ता दिखाती है। हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष इस पहल का समर्थन करेंगे और शांति के लिए मिलकर काम करेंगे।”
ट्रंप की 20-सूत्रीय शांति योजना – मुख्य बिंदु
-
- अगर हमास सहमत होता है तो युद्ध तुरंत रोका जाएगा और 72 घंटों में सभी बंधकों की रिहाई होगी।
-
- गाजा में अस्थायी प्रशासन बनेगा, जिसकी निगरानी एक अंतरराष्ट्रीय शांति बोर्ड करेगा। इसकी अध्यक्षता ट्रंप करेंगे और इसमें ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर शामिल होंगे।
- इज़राइल को गाजा पर कब्जा करने से रोका जाएगा।
- हिंसा छोड़ने वाले हमास सदस्यों को माफी और सुरक्षित विदेश जाने का अवसर मिलेगा।
- अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय बल गाजा में सुरक्षा की निगरानी करेंगे तथा नई फिलिस्तीनी पुलिस को प्रशिक्षित करेंगे।
नेतन्याहू और ट्रंप की चेतावनी
इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस योजना का समर्थन करते हुए कहा कि अगर हमास ने इसे ठुकराया तो इज़राइल “मिशन पूरा” करने के लिए तैयार है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर योजना को नकारा गया तो इज़राइल को अमेरिका का पूरा समर्थन मिलेगा।
गाजा की मौजूदा स्थिति
इस बीच, गाजा में हिंसा जारी है। स्थानीय डॉक्टरों के मुताबिक, सोमवार को ही कम से कम 50 लोगों की जान गई। इज़राइली सेना गाजा शहर में और गहराई तक आगे बढ़ रही है। यह योजना शांति की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है, लेकिन इसका सफल होना सभी पक्षों के सहयोग पर निर्भर करेगा।