कोरबा में अज्ञात वाहन ने महिला को कुचला, मौत:ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, 3 घंटे बाद खुला रास्ता; प्रशासन ने 25 हजार मुआवजा दिया

Spread the love

कोरबा जिले में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। गुरुवार (2 अक्टूबर) को चैतमा चौकी के पास कपोट गांव में एक अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। मामला पाली थाना क्षेत्र का है। परिजनों के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे जमुना बाई घर से चाय-नाश्ता कर गांव से लगे खेत को देखने जा रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही जान चली गई।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। प्रशासन से 25 हजार की राशि मिलने के बाद जाम खत्म किया गया। मृतका की पहचान नवाडीह कपोट निवासी जमुना बाई पोर्ते के रूप में हुई है।

चक्काजाम से लगी वाहनों की कतार

घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसमें 3 घंटे तक भारी वाहन, चारपहिया वाहन, यात्री बसें और बाइक सवार भी फंसे रहे।

चक्काजाम की सूचना पर कटघोरा थाना, पाली थाना और चैतमा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। नायब तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को 25,000 रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की।

साथ ही, शासन से मिलने वाली अन्य सहायता राशि के बारे में भी जानकारी दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ और तीन घंटे चला चक्काजाम समाप्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *