दुर्ग में 98 जगहों पर जलेगा रावण:सुरक्षा के लिए 600 जवानों की ड्यूटी लगी; शहर के 21 स्थानों पर बड़ा आयोजन

Spread the love

दुर्ग जिले में विजयादशमी पर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने की तैयारी की है। जिलेभर में कुल 98 स्थलों पर दशहरा पर्व और रावण दहन का आयोजन होगा। इनमें से 21 बड़े कार्यक्रम स्थलों को पॉइंट किया गया है, जहां हजारों की भीड़ जुटने की संभावना है।

दुर्ग पुलिस ने त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए लगभग 600 जवानों को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया है। इनमें 03 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 10 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल रहेंगे। सभी अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों पर प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए हर थाना की स्पेशल टीम

जिले में 21 स्थलों पर बड़े दशहरा कार्यक्रम का आयोजन होगा। दशहरा पर्व को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा चक्र को व्यवस्थित करने के लिए थाना स्तर पर भी विशेष टीमें बनाई गई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

जानिए जिले में कहां-कहां होंगे बड़े आयोजन

  • दुर्ग : बैगापारा, मिनी स्टेडियम, रविशंकर स्टेडियम, पद्मनाभपुर।
  • भिलाई नगर : शाही दशहरा (भिलाई होटल के सामने), सेक्टर-7 हाई स्कूल मैदान, सेक्टर-7 मार्केट, सेक्टर-2, दशहरा मैदान रिसाली, शांति नगर मैदान।
  • छावनी : बैकुंठधाम मंदिर, हाउसिंग बोर्ड जामुल, श्रीराम चौक खुर्सीपार, मंगल भवन न्यू खुर्सीपार, राजीव पारा बिजली कॉलोनी, पुरानी भिलाई, चरोदा रावणभाठा रेलवे कॉलोनी, महामाया मंदिर मैदान कुम्हारी।
  • पाटन : अखराभाठा दशहरा मैदान, कुथरेल।
  • धमधा : नंदिनी टाउनशिप कॉजेल ग्राउंड और धमधा बाजार मैदान शामिल हैं।
  • इसके अलावा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 77 अन्य स्थानों पर भी छोटे-बड़े दशहरा कार्यक्रम आयोजित होंगे।

मूर्ति विसर्जन के लिए भी व्यवस्था

नवरात्रि के समापन के साथ ही दुर्गोत्सव समितियों ने मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए नदी और तालाबों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। विसर्जन स्थलों पर पुलिस बल के साथ एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

दुर्ग पुलिस ने आयोजन समितियों और आम नागरिकों से अपील की है कि दशहरा पर्व को शांति और सौहार्दपूर्वक मनाएं। कार्यक्रम निर्धारित समय पर समाप्त किए जाएं और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में माननीय उच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।

एएसपी ने दिए सख्त निर्देश

दुर्ग के सीनियर SP विजय अग्रवाल ने दशहरा पर्व को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि त्योहार के दौरान कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सुरक्षा बल हर जगह मुस्तैद रहेंगे। साथ ही, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की अफवाह या विवाद से दूर रहें।

एक नजर में दुर्ग का दशहरा

  • 98 स्थलों पर होगा दशहरा पर्व का आयोजन
  • 21 बड़े स्थल चिन्हित, जहां होगा भव्य रावण दहन
  • 600 जवान तैनात सुरक्षा व्यवस्था के लिए
  • एसडीआरएफ और गोताखोर मूर्ति विसर्जन स्थलों पर तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *