तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, पेट्रोल खत्म होते ही गाड़ियां छोड़कर भाग जाते थे!

Spread the love

बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक अनोखे बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो चोरी की मोटरसाइकिलों से न तो बेचने का धंधा करते थे और न ही कोई बड़ा अपराध। बल्कि ये चोर बाइक चुराकर सिर्फ मौज-मस्ती और घूमने-फिरने निकल पड़ते थे। जब गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाता, तो उसे लावारिस हालत में सड़क किनारे छोड़ भाग निकलते थे।

सिटी कोतवाली पुलिस ने इस अजीबोगरीब चोरी कांड का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है। इनमें से दो युवक और एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने इनके पास से 06 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

थाना प्रभारी भावना गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने बाइक चोरी की घटनाओं पर निगरानी बढ़ाई। ग्रामीणों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद शक की सुई ग्राम मगरचबा के दो युवकों और एक किशोर पर आकर अटक गई। पकड़ में आते ही आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बाइक केवल घूमने-फिरने और शौक पूरा करने के लिए चुराते थे।

आरोपी कौन हैं?

  • अनिल दास मानिकपुरी (23 वर्ष), निवासी ग्राम मगरचबा।

  • लुकेश कुमार पैकरा (23 वर्ष), निवासी ग्राम मगरचबा।

  • एक अपचारी बालक, जिसका नाम पुलिस ने गोपनीय रखा है।

आगे की कार्रवाई

दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को जुवेनाइल बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। इस पूरे मामले ने पुलिस और आम लोगों को चौंका दिया है। आमतौर पर चोरी की गाड़ियां बेचने या अपराध में इस्तेमाल होती हैं, लेकिन यहां चोरों की ‘शौकिया चोरी’ ने सबको हैरत में डाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *