अंबिकापुर में दिन दहाड़े चाकूबाजी: युवक ने पेट्रोल पंप की महिला कर्मी पर ताबड़तोड़ वार कर ले ली जान

Spread the love

अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां पेट्रोल पंप में कार्यरत महिला कर्मचारी का एक युवक ने चाकू से वार कर दिया। जिससे महिला लहू -लुहान हालत में नीचे जमीन पर गिर गई। इसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार को अंबिकापुर के चोपड़ापारा काली मंदिर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप में कार्यरत महिला कर्मचारी पर एक युवक ने चाकू से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद उन्हें इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत् हो गई। वहीं वरदात को अंजाम देने के बाद युवक चाकू छोड़कर मौके से फरार हो गया। यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। आरोपी युवक को आम नागरिकों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का महौला है। शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है।

बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
इधर, जशपुर जिले में बोलेरो और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया। मामला सिटी कोतावाली थाना क्षेत्र के एनएच-43 स्थित गम्हरिया घट की है। वहीं इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी आका्रेश है। इस मार्ग में आए दिन हो रहे हादसे को लेकर ग्रामीण प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *