जशपुर – छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बोलेरो और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि, बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया। पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया। मामला सिटी कोतावाली थाना क्षेत्र के एनएच-43 स्थित गम्हरिया घट की है।
वहीं इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी आका्रेश है। इस मार्ग में आए दिन हो रहे हादसे को लेकर ग्रामीण प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मंत्री के साथ जन्मदिन के दिन बड़ा हादसा
इधर, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जन्मदिन के दिन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। चिरमिरी के छठ घाट के पास मंत्री के काफिले की एक गाड़ी अचानक एक ट्रक से जा भिड़ी। इस दौरान तेज धमाके जैसी आवाज़ के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन को मोड़ते वक्त अचानक सामने आए ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पूरी तरह सुरक्षित रहे। मंत्री जायसवाल अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चिरमिरी जा रहे थे, तभी यह अप्रत्याशित घटना घटित हुई।
बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे समर्थक
हादसे की सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और समर्थक बड़ी संख्या में घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। जन्मदिन जैसे खास दिन पर हुए इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि मंत्री के सुरक्षित रहने की खबर से समर्थकों और प्रदेशवासियों ने राहत की सांस ली। मंत्री जायसवाल हादसे के बाद बिना विचलित हुए अपने निर्धारित दौरे पर आगे बढ़ गए।