बीजापुर – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सल वारदात की खबर सामने आई है। यहां के पुजारी कांकेर गांव में नक्सलियों ने संगठन के पूर्व साथी की निर्मम हत्या कर दी है। मृतक का नाम भीमा बताया जा रहा है। वहीं मुखबिरी के शक में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बुधवार को देर रात हुई इस घटना के बाद से गांव में दहशत फैल गई है। बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है।
रानी बोदली कैंप से लूटे हुए दो हथियार बरामद
वहीं बुधवार को रानी बोदली कैंप घटना में लूटे हुए हथियारों में दो हथियार तिरियारपानी मुठभेड़ में पुलिस को बरामद करने में सफलता मिली थी। हथियार मिलने से फिर से रानी बोदल कैंप घटना याद आ गई। तिरियारपानी मुठभेड़ में मिले तीन हथियार में से दो हथियार ऐसे है, जो रानी बोदली कैंप पर हुए हमले में लूटे थे।
12 बोर बंदूक की होगी तस्दीक
हथियार के बारे में एसडीओपी ने बताया कि, तिरियारपानी मुठभेड़ में मिली एसएलआर यानी 7.62 एसएलआर बाडी नंबर बीजेड 0304 और थ्री नाट थ्री रायफल बाडी नंबर 16670 एक्स रानी बोदली कैंप से लूटी हुई थी। रानी बोदली कैँप की घटना 15 मार्च 2007 को हुई थी। रानी बोदली कैंप की घटना के हथियार मिलने से कांकेर जिला के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। उन्होने बताया था कि, तिरियारपानी मुठभेड़ में मिला तीसरा हथियार 12 बोर बंदूक है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।