बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक नाबालिक भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से 06 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि, नाबालिक आरोपी को जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावना गुप्ता के निर्देशन में टीम ने बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। घटनास्थलों पर ग्रामीणों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को ग्राम मगरचबा के दो संदिग्ध युवक और एक अपचारी बालक पर शक हुआ।
पकड़े जाने पर कबूली वारदात
पकड़े जाने पर आरोपियों ने कबूल किया कि वे सिर्फ मौज-मस्ती और घूमने-फिरने के लिए बाइक चुराते थे। चोरी की गाड़ियों का पेट्रोल खत्म होने पर उन्हें सड़कों या सुनसान जगहों पर लावारिस हालत में छोड़ दिया करते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों में छुपाकर रखी गई कुल 06 मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं।
गिरफ्तार आरोपी के नाम-
1. अनिल दास मानिकपुरी (23 वर्ष), निवासी ग्राम मगरचबा, थाना सिटी कोतवाली।
2. लुकेश कुमार पैकरा (23 वर्ष), निवासी ग्राम मगरचबा, थाना सिटी कोतवाली।
3. एक अपचारी बालक।