अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुई भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के पहले ही दिन टीम इंडिया ने बाज़ी अपने नाम कर ली। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने मेहमान वेस्टइंडीज महज 162 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 121/2 रन बना लिए और सिर्फ 41 रनों से पीछे है।
वेस्टइंडीज की पारी – भारतीय गेंदबाजों का जलवा
-
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला भारी पड़ गया।
-
सिराज ने नई गेंद से ही कहर बरपाया और 4 विकेट झटके।
-
बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से 3 शिकार किए।
-
जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए।
-
पूरी टीम 44.1 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट हो गई।
भारत की जवाबी पारी – राहुल की संयमित फिफ्टी
-
भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही।
-
यशस्वी जायसवाल ने 36 रन की पारी खेली, जबकि साई सुदर्शन सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
-
लेकिन केएल राहुल ने धैर्य दिखाते हुए 101 गेंदों में नाबाद 53 रन ठोके।
-
दिन खत्म होने तक राहुल (53*) और शुभमन गिल (18*) क्रीज पर डटे रहे।
-
भारत का स्कोर 121/2, और टीम मज़बूत स्थिति में।
Day 1 के हीरो
-
मोहम्मद सिराज – 4 विकेट (4/40)
-
जसप्रीत बुमराह – 3 विकेट (3/42)
-
केएल राहुल – नाबाद 53 रन
स्टंप्स पर स्कोरकार्ड (Day 1)
-
वेस्टइंडीज – 162 (ऑल आउट, 44.1 ओवर)
-
भारत – 121/2 (राहुल 53*, गिल 18*)
भारत अब दूसरे दिन बड़ी लीड बनाने की ओर बढ़ रहा है।