धरसीवां विधानसभा सीट रायपुर जिले की हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है। जहां से बीजेपी ने छॉलीवुड अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा को मैदान में उतारा है। तो दूसरी ओर कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। इतना ही नहीं जोहार छत्तीसगढ पार्टी के दूसरी सूची में धरसींवा से अमित बघेल को मैदान में उतारा गया है। इसलिए धरसींवा विधानसभा सीट को हाईप्रोफाइल सीट माना जा रहा है।
अनुज शर्मा को मिल रहा है लोकप्रियता का लाभ
चुनाव प्रचार और जनसंपर्क के मामले में भाजपा के अनुज शर्मा लगातार बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं ! उनकी लोकप्रिय छवि का फायदा उन्हें खूब मिल रहा है जगह-जगह लोग उनसे सेल्फी भी ले रहे हैं और उनसे खुद होकर मुलाकात भी कर रहे हैं ! हालांकि भाजपा के कुछ नेताओं के शुरुआती विरोध के बाद अब यहां स्थिति भाजपा के पक्ष में बनती नजर आ रही है ! कांग्रेस ने अपनी विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा की टिकट काटकर उनकी जगह राज्यसभा की पूर्व सांसद छाया वर्मा को टिकट दिया है जिससे कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं भी नाराजगी साफ तौर पर नजर आ रही है !
भाजपा पूर्व विधायक देव जी के करीबी रहे हैं अमित बघेल
टिकट नहीं मिलने के कारण धरसींवा से तीन बार के विधायक देवजी भाई पटेल भाजपा से नाराज चल रहे हैं। वे 2018 का चुनाव हार चुके थे बावजूद इसके इस बार उन्होंने पार्टी से धरसीवां या रायपुर उत्तर से चुनाव लड़ने का मन बनाया था। लेकिन पार्टी से टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीद लिया है। यदि वे धरसींवा से चुनाव लड़ेंगे तो यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। जहां एक और रोचक खबर निकलकर सामने आई है कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और धरसीवा से जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के उम्मीदवार अमित बघेल कभी देव जी भाई पटेल के बेहद करीबी हुआ करते थे !
देवजी भाई पटेल के भवन में है भाजपा का मुख्य कार्यालय
धरसीवां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा का मुख्य चुनाव कार्यालय खरोरा के जिस भवन में है वह भवन देवजी भाई पटेल का बताया जा रहा है ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि एक तरफ देवजी भाई पटेल भाजपा प्रत्याशी का समर्थन भी कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नामांकन फॉर्म लेकर नाराजगी भी जाता रहे हैं !
पिछले 6 चुनाव का लेखाजोखा
सामान्य श्रेणी के धरसींवा विधानसभा क्षेत्र का ज्यादातर इलाका औद्योगिक क्षेत्र में आता है। इस विधानसभा क्षेत्र में 90 के दशक में ही औद्योगिकरण की शुरुआत हुई। इसके बाद से लगातार यहां उद्योग धंधे बढ़ने लगे। वर्तमान में खेती-बाड़ी के लिए महज कुछ हिस्सा ही बाकी है।
वर्ष – कांग्रेस प्रत्याशी – वोट – भाजपा प्रत्याशी – वोट
1993- विधानचंद मिश्रा- 29625- बालाराम वर्मा- 31421
1998- विधान चंद मिश्रा- 42532- बालाराम वर्मा- 35495
2003- छाया वर्मा-41520- देवजी पटेल- 57637
2008-छत्रपाल सिरमौर- 45057- देवजी पटेल- 51396
2013- अनिता शर्मा- 67029-देवजी पटेल- 69419
2018- अनिता शर्मा- 78989-देवजी पटेल- 59589