अहमदाबाद टेस्ट: भारत का स्कोर 448/5, वेस्टइंडीज पर 286 रन की ठोस बढ़त

Spread the love

अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने मजबूत स्थिति बना ली है। भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 448 रन बना लिए हैं और कैरेबियन टीम पर अब तक 286 रन की लीड हासिल कर ली है।

दिन का खेल खत्म होने पर रवींद्र जडेजा 104 रन और वॉशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।

भारतीय बल्लेबाज़ों का कमाल

  • ध्रुव जुरेल ने शानदार 125 रन की पारी खेली।

  • केएल राहुल ने भी अपने बल्ले से चमक दिखाते हुए 100 रन पूरे किए।

  • इसके बाद जडेजा ने मोर्चा संभालते हुए शतक जड़ा और भारत की पकड़ और मजबूत कर दी।

वेस्टइंडीज की पारी पर नज़र

पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 162 रन पर सिमट गई।

  • मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।

  • जसप्रीत बुमराह ने भी 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम को झकझोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *