एम.आर.डी. ने एक ही दिन में 108 स्लैग वाहनों के प्रेषण कर रचा नया कीर्तिमान

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मटेरियल रिकवरी विभाग (एमआरडी) ने स्लैग प्रबंधन के क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए उत्कृष्ट प्रचालन क्षमता का परिचय दिया है। 29 सितम्बर 2025 को एमआरडी ने एक ही दिन में 108 वाहनों में स्लैग की बिक्री एवं प्रेषण सफलतापूर्वक कर एक नया मील का पत्थर स्थापित किया। 

यह उपलब्धि हाल ही में प्रारंभ किए गए अतिरिक्त कैनाल गेट के माध्यम से संभव हो सकी, जिसे कुछ माह पूर्व सीईडी, इंस्ट्रूमेंटेशन, सी एंड आईटी तथा मैकेनिकल सर्विसेज विभागों के समन्वित प्रयासों से परिचालन प्रक्रिया में शामिल किया गया था। इस गेट की उपलब्धता से निष्कासन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है,   जिससे एमआरडी अब अधिक मात्रा में स्लैग का तीव्र एवं कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करने में सक्षम हुआ है।

एलडी स्लैग का कुशल प्रबंधन और निष्पादन न केवल इस्पात उत्पादन की निरंतरता बनाए रखने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह परिपत्र अर्थव्यवस्था (सर्कुलर अर्थव्यवस्था) की दिशा में संयंत्र के प्रयासों को भी सशक्त बनाता है। एमआरडी ने रिकॉर्ड स्लैग प्रेषण कर अपशिष्ट को संसाधन में बदलने की बीएसपी की जिम्मेदार, सतत और पर्यावरण-संवेदी संचालन की प्रतिबद्धता को दोहराया है। इस उपलब्धि को एमआरडी ने सामग्री प्रबंधन के विपणन विभाग, सीआईएसएफ तथा अन्य सहयोगी इकाइयों का समन्वित प्रयासों से हासिल किया।  

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) श्री तुषार कांत ने कहा कि अतिरिक्त कैनाल गेट के परिचालन में आने से मिल की कार्यप्रणाली में और अधिक सुदृढ़ता सुनिश्चित हुई है। यह उपलब्धि दर्शाती है कि जब विभिन्न इकाइयाँ एक साझा लक्ष्य के लिए सामूहिक प्रयास करती हैं, तो असाधारण परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। महाप्रबंधक (एमआरडी-प्रचालन) श्री आलोक माथुर और उनकी टीम ने जमीनी स्तर पर आवश्यक सहयोग प्रदान कर इस उपलब्धि को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

इस उल्लेखनीय सफलता पर मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि एमआरडी बिरादरी ने अपनी एकाग्रता, समन्वय और दृढ़ संकल्प के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया है कि चुनौतियों को उपलब्धियों में बदलकर नये मिल के पत्थर रचे जा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *