सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के दूरसंचार विभाग में “सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह मनाया गया। कर्मचारियों में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित कार्य परिवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सप्ताह भर सुरक्षा विषयक विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी।
“सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह” का शुभारंभ 19 सितम्बर 2025 को मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी) श्री डी. सतपथी के मुख्य आतिथ्य तथा महाप्रबंधक (दूरसंचार) श्री प्रकाश की अध्यक्षता में सुरक्षा ध्वज फहराकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में विभागीय सुरक्षा अधिकारी व वरिष्ठ प्रबंधक श्री एस. भट्टाचार्य ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई और विभागीय सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं की जानकारी भी दी।
सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में क्विज़, पोस्टर, स्लोगन, निबंध और कविता प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अग्निशामक यंत्रों के प्रदर्शन, प्राथमिक उपचार तथा लाइफस्टाइल डिज़ीज़ पर कार्यशालाएँ आयोजित की गईं। विभाग द्वारा हिंदी के प्रचार–प्रसार के उद्देश्य से उपरोक्त प्रोत्साहन सप्ताह में सभी गतिविधियां और प्रतियोगिताएं पूर्णतः हिंदी में आयोजित की गयीं।
“सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह” का समापन समारोह 23 सितम्बर 2025 को मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) श्री टी. के. कृष्ण कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी) श्रीमती यु. व्ही. सुभद्रा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं दूरसंचार विभाग के उत्कृष्ट सुरक्षा कार्मिक और उत्कृष्ट सुरक्षा ठेका श्रमिकों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
महाप्रबंधक (दूरसंचार) श्री एच. आर. सिरमौर के मार्गदर्शन में समस्त कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (दूरसंचार) श्री संदीप यादव व श्री गिरिराज देशमुख द्वारा किया गया।