ईरानी कप : विदर्भ ने दूसरी पारी में 250+ की बढ़त बनाई, रेस्ट ऑफ इंडिया ने शुरुआती झटके दिए

Spread the love

ईरानी कप के रोमांचक मुकाबले में रणजी चैंपियन विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच दिलचस्प जंग जारी है। नागपुर के VCA स्टेडियम में चौथे दिन विदर्भ ने दूसरी पारी में 124/5 रन बना लिए हैं और टीम को अब तक 257 रनों की ठोस बढ़त मिल चुकी है।

चौथे दिन की शुरुआत पर गिरा विकेटों का झटका

शनिवार को विदर्भ ने अपनी पारी 96/2 से आगे बढ़ाई, लेकिन सेशन की शुरुआत में ही रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों ने तीन अहम विकेट निकाल लिए।

  • दानिश मालेवार (16), यश राठौर (5) और ध्रुव शोरे (27) ज्यादा देर टिक नहीं सके।

  • रेस्ट ऑफ इंडिया के अंशुल कंबोज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि गुरनूर ब्रार और मानव सुथार को 1-1 सफलता मिली।

पहले की पारी का हाल

इससे पहले विदर्भ ने पहली पारी में 342 रन बनाए थे और रेस्ट ऑफ इंडिया को महज़ 214 रन पर ऑलआउट कर दिया था। इस तरह विदर्भ को पहली पारी में ही 128 रनों की बढ़त मिल गई थी। तीसरे दिन विदर्भ ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 96 रन बनाकर मजबूत स्थिति बना ली थी, जिसे चौथे दिन टीम ने आगे बढ़ाया।

मुकाबले का समीकरण

अब विदर्भ की कुल बढ़त 250 से ज्यादा हो चुकी है, जिससे रेस्ट ऑफ इंडिया पर दबाव साफ नजर आ रहा है। चौथे दिन का खेल जहां विदर्भ अपनी लीड को और मजबूत करने की कोशिश करेगा, वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया जल्दी-जल्दी विकेट निकालकर वापसी करना चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *