गौरेला-पेंड्रा- मरवाही : 48 घंटे में सड़क हादसे और झगड़े, पुलिसकर्मी सहित 10 घायल, एक युवक की मौत

Spread the love

गौरेला-पेंड्रा- मरवाही (GPM) जिले में बीते दो दिनों के भीतर सड़क दुर्घटनाओं और मारपीट की घटनाओं की झड़ी लग गई। अलग-अलग हादसों में एक युवक की जान चली गई, वहीं एक पुलिसकर्मी सहित कुल 10 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

पेड़ से टकराई बाइक, युवक की जान गई

कोडगार गांव के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से भिड़ गई। हादसे में उमरखोही निवासी विकास यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ड्यूटी से लौट रहे हेड कांस्टेबल को बाइक ने मारी टक्कर

दशहरा की रात पेंड्रा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल सुरेश लकड़ा ड्यूटी खत्म कर पैदल अपने कमरे लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है।

मेला देखने निकली दो बच्चियां भी घायल

कारीआम गांव की पूर्णिमा (16) और किरण (12) दशहरा मेला देखने जा रही थीं। रास्ते में बाइक की टक्कर से दोनों घायल हो गईं। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अन्य हादसों में भी लोग घायल

  • कौशल सिंह (55), निवासी भाड़ी गांव – बाइक की चपेट में आकर घायल।

  • मनीष यादव (33), निवासी पतगवा – बाइक गाय से टकराई, अस्पताल में भर्ती।

  • संदीप रजक, निवासी गिरवर – बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त।

  • प्रताप सिंह, निवासी कोटखर्रा और सुखवारिया बैगा (55), निवासी केवची – दोनों अलग-अलग सड़क हादसों में घायल।

मामूली विवाद में युवक की पिटाई, हालत नाजुक

मरवाही ब्लॉक के सिवनी पंडरी गांव में दुर्गा दर्शन के दौरान विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार, युवक हेमंत लोधाम खड़ी बाइक पर बैठ गया था, इसी बात पर गांव के कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ा तो आरोपियों ने हेमंत की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने से वह रातभर बेहोश रहा। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए सीटी स्कैन कराने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *