अब चेक क्लियरेंस होगा फास्ट: RBI का नया सिस्टम लागू, कुछ ही घंटों में अकाउंट में आएंगे पैसे

Spread the love

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकिंग सिस्टम को तेज़ और भरोसेमंद बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आज यानी 4 अक्टूबर से नया चेक क्लियरेंस सिस्टम लागू हो गया है। पहले जहां चेक क्लियर होने में 2 दिन तक का वक्त लगता था, वहीं अब यह प्रक्रिया कुछ ही घंटों में पूरी हो जाएगी।

क्या है नया सिस्टम?

इस नई व्यवस्था का नाम है ‘कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट’ (CCS)

  • अब बैंक आपके चेक को स्कैन करेंगे और उसकी डिजिटल कॉपी सिस्टम में भेज देंगे।

  • हर घंटे बैंकों के बीच सेटलमेंट होगा और ज्यादातर मामलों में उसी दिन शाम तक पैसा आपके खाते में आ जाएगा।

  • अगर संबंधित बैंक शाम 7 बजे तक जवाब नहीं देता, तो चेक ऑटो-अप्रूव हो जाएगा।

ग्राहकों को क्या ध्यान रखना होगा?

HDFC और ICICI समेत कई निजी बैंकों ने ग्राहकों से अपील की है कि—

  • अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस रखें, ताकि चेक बाउंस न हो।

  • चेक की सारी डिटेल्स (नाम, तारीख, रकम आदि) सही भरें। छोटी सी गलती से भी देरी हो सकती है।

50 हजार से ऊपर के चेक के लिए नया नियम

अगर आप ₹50,000 से ज्यादा का चेक जमा करते हैं तो पॉजिटिव पे सिस्टम लागू होगा। इसके तहत—

  • आपको अकाउंट नंबर, चेक नंबर, तारीख, रकम और लाभार्थी का नाम कम से कम 24 घंटे पहले बैंक को बताना होगा

  • बैंक इन डिटेल्स को मैच करेगा और तभी चेक क्लियर होगा।

सवाल-जवाब में समझें बदलाव

सवाल 1: क्या चेक का पैसा अब उसी दिन मिल जाएगा?
हां, ज्यादातर मामलों में ऐसा होगा। सुबह चेक जमा करने पर दोपहर या शाम तक पैसा अकाउंट में आ सकता है।

सवाल 2: CTS यानी चेक ट्रंकेशन सिस्टम क्या है?
यह सिस्टम चेक की फिजिकल कॉपी भेजने की बजाय उसकी डिजिटल इमेज को बैंक से बैंक तक ट्रांसफर करता है। इससे प्रोसेस तेज हो जाती है।

सवाल 3: नया सिस्टम कैसे काम करेगा?
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जमा हुए चेक तुरंत स्कैन होकर क्लियरिंग में जाएंगे। सुबह 11 बजे से हर घंटे क्लियरेंस होगा और शाम 7 बजे तक बैंक को कन्फर्म करना होगा।

सवाल 4: क्या यह नियम पूरे देश में लागू है?
हां, RBI के तीन ग्रिड्स—दिल्ली, मुंबई और चेन्नई—के तहत देश की सभी बैंक शाखाओं में यह सिस्टम लागू होगा।

सवाल 5: इसे चरणबद्ध तरीके से कैसे लागू किया जाएगा?

  • पहला चरण: 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक, शाम 7 बजे तक बैंक को जवाब देना होगा।

  • दूसरा चरण: 3 जनवरी 2026 से सिर्फ 3 घंटे में बैंक को प्रतिक्रिया देनी होगी।

सवाल 6: क्या इसके लिए नया चार्ज लगेगा?
फिलहाल ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ है। यह बदलाव ग्राहकों की सुविधा और बैंकिंग स्पीड बढ़ाने के लिए है।

सवाल 7: RBI ने यह कदम क्यों उठाया?
इसका मकसद है डिजिटल इंडिया को और बढ़ावा देना और बैंकिंग सिस्टम को ज्यादा भरोसेमंद बनाना। इससे चेक का इस्तेमाल सुरक्षित और आसान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *