Vijay-Rashmika Engagement Rumours: गुपचुप सगाई की चर्चा, फरवरी 2026 में शादी की अटकलें

Spread the love

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित सितारे विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ताज़ा रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों स्टार्स ने हाल ही में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है। हालांकि इस कपल की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

फरवरी 2026 में हो सकती है शादी

खबरें ये भी कह रही हैं कि विजय और रश्मिका अगले साल यानी फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और लगातार बधाइयों वाले मैसेज कर रहे हैं।

सोशल मीडिया से बढ़ी चर्चा

  • हाल ही में रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर पारंपरिक लुक में तस्वीरें शेयर की थीं।

  • फैंस का मानना है कि यह फोटोज उनकी सगाई से जुड़ी हो सकती हैं।

  • दशहरे के मौके पर किए गए उनके इमोशनल पोस्ट को भी लोग पर्सनल सेलिब्रेशन से जोड़ रहे हैं।

रिलेशनशिप पर खामोशी

विजय और रश्मिका कई बार एक साथ वेकेशन और इवेंट्स में नज़र आ चुके हैं, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। यही चुप्पी अब फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा रही है।

वर्क फ्रंट

  • रश्मिका मंदाना जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ निर्देशक आदित्य सरपोतदार की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थम्मा’ में दिखाई देंगी, जो 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होगी।

  • वहीं विजय देवरकोंडा हाल ही में गौतम तिन्ननुरी की तेलुगु स्पाई-थ्रिलर ‘किंगडम (2025)’ में नज़र आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *