Mohsin Naqvi Controversy: ट्रॉफी रोकने वाले नक़वी को मिलेगा गोल्ड मेडल, पाकिस्तान ने बताया ‘हीरो’

Spread the love

एशिया कप 2025 का फाइनल भले ही भारत ने जीत लिया हो, लेकिन पाकिस्तान में सुर्खियों में सबसे ज़्यादा नाम क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन मोहसिन नक़वी का है। ट्रॉफी विवाद के बाद अब पाकिस्तान ने नक़वी को सम्मानित करने का ऐलान कर दिया है।

गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे नक़वी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहसिन नक़वी को “शहीद ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो एक्सीलेंस गोल्ड मेडल” दिया जाएगा। यह सम्मान उन्हें भारत के सामने ट्रॉफी न सौंपने और “राष्ट्रीय सम्मान बचाने” के लिए दिया जाएगा। कराची में होने वाले इस खास समारोह में बिलावल भुट्टो ज़रदारी मुख्य अतिथि होंगे।

पाकिस्तान में बना दिया गया ‘हीरो’

सिंध और कराची बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाम अब्बास जमाल ने कहा कि नक़वी ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की इज़्ज़त बचाई। उनके मुताबिक, “यह सिर्फ़ क्रिकेट नहीं था, बल्कि देश की संप्रभुता का सवाल था। नक़वी ने झुकने से इंकार किया और पाकिस्तान का सिर ऊंचा रखा।”

आखिर हुआ क्या था?

  • एशिया कप 2025 का फाइनल भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीता।

  • ट्रॉफी वितरण के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया ने नक़वी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया।

  • करीब एक घंटे तक प्रस्तुति समारोह ठप रहा।

  • इसके बाद एंकर साइमन डूल ने घोषणा की कि भारतीय टीम उस दिन अपना पुरस्कार नहीं लेगी।

  • विवाद के बीच खबर आई कि एक एसीसी अधिकारी ट्रॉफी लेकर गायब हो गया और भारतीय खिलाड़ी मंच पर इंतजार करते रह गए।

नक़वी ने तब बयान दिया था कि, “अगर भारत को ट्रॉफी चाहिए तो कप्तान मेरे दफ्तर आकर ले।” उन्होंने माफी मांगने से भी साफ इंकार कर दिया था।

बीसीसीआई करेगा कड़ा रुख

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस पूरे मामले को नवंबर में होने वाली ICC की बैठक में उठाने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड का मानना है कि इस विवाद ने एशियन क्रिकेट काउंसिल की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।

पाकिस्तान का नैरेटिव

जहां भारत में इसे खेल भावना के खिलाफ बताया जा रहा है, वहीं पाकिस्तान में मोहसिन नक़वी को अब “राष्ट्रीय गौरव” की तरह पेश किया जा रहा है। इसी सम्मान में उन्हें गोल्ड मेडल देने का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *