Ranbir-Deepika: एयरपोर्ट पर साथ दिखे रणबीर और दीपिका, पहले किया हाय फिर गले मिले; फैंस बोले- ‘ये जवानी है दीवानी 2 आ रही है?’

Spread the love

बॉलीवुड की हिट ऑन-स्क्रीन जोड़ी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियों में है। लंबे वक्त बाद दोनों को साथ देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हलचल तेज हो गई है।


एयरपोर्ट पर दिखे साथ

वायरल वीडियो में रणबीर कपूर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के लिए खड़े नजर आते हैं। तभी वहां से गुजर रही गोल्फ कार्ट में दीपिका पादुकोण दिखाई देती हैं। रणबीर पहले दीपिका को हाथ हिलाकर हाय कहते हैं, फिर दीपिका गाड़ी रुकवा लेती हैं। इसके बाद रणबीर भी उन्हीं के साथ बैठ जाते हैं।

  • रणबीर ब्लैक हुडी, कार्गो जींस और कैप में कैजुअल लुक में दिखे।

  • दीपिका ग्रे कॉटसेट, ब्लैक सनग्लासेस और बंधी चोटी के साथ बेहद स्टाइलिश नजर आईं।


गले मिले दोनों स्टार्स

एक और वीडियो में रणबीर और दीपिका एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। इसके बाद दोनों अलग-अलग गाड़ियों में रवाना हो गए।


सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट

दोनों सितारों को साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं। कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं:

  • “लगता है ये जवानी है दीवानी 2 बन रही है।”

  • “दीपिका-रणबीर को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार।”

  • कई यूजर्स ने दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई है कि दोनों जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे।


दोनों सितारों का वर्कफ्रंट

  • रणबीर कपूर: नितेश तिवारी की रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज होगी, पहला पार्ट दिवाली 2026 पर आएगा।

  • दीपिका पादुकोण: शाहरुख खान के साथ किंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में सुहाना खान भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *