इस हफ्ते की टीवी टीआरपी रिपोर्ट जारी हो गई है। जहां एक ओर स्टार प्लस का हिट शो ‘अनुपमा’ लगातार नंबर 1 पर बना हुआ है, वहीं सलमान खान का मशहूर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम साबित हो रहा है।
अनुपमा का जलवा बरकरार
रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज है। पारिवारिक ड्रामा और दमदार एक्टिंग की वजह से शो ने दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है।
बिग बॉस 19 की टीआरपी में गिरावट
-
पिछले हफ्ते तक 11वें नंबर पर मौजूद ‘बिग बॉस 19’ इस बार सीधे 20वें स्थान पर पहुंच गया है।
-
गौरव खन्ना, अश्नूर कौर, अमाल मलिक और बसीर अली जैसे चेहरे शो का हिस्सा होने के बावजूद यह दर्शकों को बांधने में नाकाम रहा है।
-
सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने इसे “कमज़ोर” और “कम एंटरटेनिंग” बताया है।
टॉप शोज की लिस्ट
इस हफ्ते स्टार प्लस के शोज ने टीआरपी चार्ट पर कब्जा जमाया। टॉप 4 इस तरह रहे—
-
अनुपमा – नंबर 1
-
क्योंकि सास भी कभी बहू थी – नंबर 2 (स्मृति ईरानी की वापसी से शो में चार चांद लगे)
-
उड़ने की आशा – नंबर 3
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है – नंबर 4
ओटीटी पर ‘Rise & Fall’ का धमाल
टीवी टीआरपी में भले ही जगह न बना पाया हो, लेकिन सोनी टीवी का शो ‘Rise & Fall’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त चर्चा में है। अशनीर ग्रोवर का यह शो ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स बटोर रहा है, लेकिन फिलहाल टेलीविजन के टॉप 20 में शामिल नहीं हो सका है।